Friday, April 14, 2017

अंबेडकर जयंती पर जिलेभर में हुए आयोजन

गुना। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का उत्साह जिला मुख्यालय से लेकर गांव, कस्बों, तहसीलों तक रहा। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ सामाजिक संगठनों ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। जहां कांग्रेस-भाजपा-बसपा ने अंबेडकर भवन पहुंचकर वहां अंबेडकर जी की प्रतिमा पर श्रद्धांसुमन अर्पित किए। वहीं स्थानीय गुलाबगंज से सम्राट अशोक बुद्धि बिहार प्रबंधन समिति द्वारा विशाल शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली। जिसमें बड़ी संख्या में लोग नचाते गाते हुए चल रहे थे। जुलूस में डॉ. अंबेडकर की तस्वीर रथ में विराजमान थी। जुलूस कैंट रोड, हनुमान चौराहा, एबी रोड, सदर बाजार, हाट रोड से होते हुए अंबेडकर भवन में समापन हुआ। 
अंबेडकर गरीबों के मसीहा थे-विधायक पन्नालाल शाक्य
बजरंगगढ़ पंचायत में शुक्रवार को संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की 126 वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक पन्नालाल शाक्य थे, जबकि अध्यक्षता कलेक्टर राजेश जैन ने की। वहीं विशिष्ट अतिथियों में जिला पंचायत सीईओ कैलाश वानखेड़े, एसडीएम दिनेश शुक्ला, जनपद सीईओ कुसुम मंडलोई,मंडल अध्यक्ष प्रदीप भट्ट आदि उपपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुना विधायक श्री शाक्य ने कहा कि आज बहुत बड़े महापुरुष का दिन है। डॉ. आंबेडकर सही मायने में गरीबों के मसीहा थे, वह समाज के लिए ही अपना जीवन काम करते रहे और समाज के विकास के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। उन्होंने समाज को शिक्षित होने का हमको मार्गदर्शन किया। पढ़ो-बढ़ो और संघर्ष करो पर जोर दिया और देश के पहले विधि मंत्री बनकर गरीबों और अपने हितों की रक्षा के लिए कानून बनाया। इस अवसर कलेक्टर राजेश जैन ने भी बाबा साहेब को याद करते हुए शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हर घर में शिक्षित बच्चे हो जिससे कानून की आप सभी को जानकारी हो। इस मौके पर गुना विद्यायक ने  प्रधानमंत्री आवास योजना, कालोनी में नवीन तालाब एवं सीसी रोड  की घोषणा की। साथ ही जल के स्त्रोत बढ़ाने हेतु कुआँ गहरीकरण का भी भरोसा दिलाया। कार्यक्रम में भाजपा नेता विकास जैन नखराली, मण्डल महामंत्री परमाल सिंह  रघुवंशी, घनश्याम शर्मा, पुरषोत्तम हिनवार, घनश्याम स्वामी, सरपंच प्रेमलता परिहार मंचासीन थीं।
आरोन में कांग्रेस ने मनाई अंबेडकर जयंती
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अहिरवार समाज द्वारा आंबेडकर पार्क पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई। इस मौके पर सभी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माला एवं पुष्प सुमन अर्पित किए। इसके बाद उपस्थित  अरविन्द श्रीवास्तव, पूरन सिंह रघुवंशी, किशन लाल शर्मा, मिंटूलाल जैन नीलू कुशवाह सहित अन्य े बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा साहब ने संविधान को बना कर सभी को एक लाइन में लाकर रख दिया। कोई बड़ा-छोटा नहीं है। आज के समय में संविधान सभी पर लागू होता है।
कार्यक्रम में अहिरवार समाज के वरिष्ठ जन एवं पदाधिकारियों का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की और से शॉल, श्रीफल एवं सोफा बाँध कर सम्मान किया गया। इस मौके पर बुन्देल सिंह यादव, केपी बागड़ी, खुर्रम खान, महावीर सिंह रघुवंशी, योगेश शर्मा, शिवकुमार उपरिंग, पिंकी ओझा, हरवीर सिंह, सुभाष भाऊ, लोकेंद्र सिंह, डा नीलेश, नथन सिंह रघुवंशी, अंकित रघुवंशी, बुंदेला यादव, शिवा यादव, मनीष जैन, डा राजीव कुशवाह, शकील खान, रघुवीर सिंह सहित जन उपस्थित थे।
आरोन में भाजपाईयों ने मनाया बाबा साहब का जन्म दिन 
भाजपा द्वारा  अम्बेडकर जयंती मनाई गई। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष कृष्ण सिंह रघुवंशी के नेतृव में अम्बेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और पुष्प सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में डॉ. कैलाश सिंह, रविंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, लाखन सिंह, देवेन्द्र सिंह, मातादीन सिलावट, रज्जु सोनी सहित भाजपा पार्षद उपस्थित थे।
ब्राह्मण महासभा ने किया संगोष्ठी का आयोजन
आंबेडकर जयंती पर ब्राह्मण समाज द्वारा सामाजिक समरसता के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता तुलसीदास दुबे की। अध्यक्षता राधेश्याम शर्मा ने की। इस अवसर पर अंबेडकर के जीवन एवं भारतीय संविधान निर्माण में उनके योगदान पर उपस्थित समाज सेवकों ने अपने विचार रखे। शंभू सिंह यादव ने अंबेडकर को समरसता का अग्रदूत बताया। राधेश्याम शर्मा गुना ने डॉ अंबेडकर को सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए जीवन भर संघर्ष करने वाला ऐसा महान योद्धा बताया जिसने संपूर्ण समाज को शिक्षित बनो संघर्ष करो समर्थ बनो का संदेश दिया। जिला अध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर हमें आदर्श परिवार एवं समाज के साथ राष्ट्र निर्माण करना चाहिए।
कुंभराज मंडल में मनी अंबेडकर जयंती
भाजपा कुंभराज मंडल द्वारा वार्ड 1 अंबेडकर वार्ड में मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह गुर्जर के नेतृत्व में अंबेडकर जयंती मनाई। कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी रंग लाल थे, वहीं अध्यक्षता दयाराम बुनकर ने की। जबकि संचालक अरविंद पारासर ने किया। इस अवसर पर महामंत्री बुंदेल सिंह लोधा एवं महामंत्री नीरज मालवीय ने सभी अतिथियों का पुष्पाहार से स्वागत किया। । अतिथियों द्वारा डॉ. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सरपंच सत्यनारायण शर्मा, मनोहर राणा, रामचरण अहिरवार, अवनीश शर्मा, भारत सिंह अहिरवार, भमरलाल, श्रीलाल अहिरवार, मनीष साहू, रमाकांत बैरागी, नीलू मीना, दीपक राणा, राजवीर राणा, नारायण शर्मा आदि उपस्थित थे।
मधुसूदनगढ़ में हुआ आयोजन
मधुसूदनगढ़ मंडल ने किया उकावद में आयोजन
भाजपा मंडल द्वारा ग्राम उकावद में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित किया गया। तत्पश्चात सभी ने पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, प्रमोद सक्सेना, दिलीप शर्मा, सरपंच राजेश सोनी, रामहेत जोगी सहित बड़ी संख्या में भाजपाजन उपस्थित थे।
सफाई कर्मचारी महासंघ ने किया आयोजन
मप्र सफाई कर्मचारी महासंघ ने डॉ. अंबेडकर की जयंती ढोंगापुरा कैंट में मनाई। महासंघ के जिलाध्यक्ष संजय करोसिया ने सभी से बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का आव्हान किया। कार्यक्रम के उपरांत फल एवं मिठाई का वितरण हुआ। इस अवसर पर राजू लोहट, सौभर, पंकज, अजय, विक्की, सत्येन्द्र, चिराग, अनीताबाई, राधिका, हिना, कविताबाई, प्राची आदि उपस्थित थे।
स्वराज मंच ने मनाई अंबेडकर जयंती
मप्र स्वराज मंच द्वारा डॉ. अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। कार्यक्रम में पूर्व जिपं उपाध्यक्ष रमेश सेंडो, वनबारी लाल धाकड़, मांगीलाल कुशवाह, राजू कुशवाह, बजीर खान, वृंदावन सिंह, ब्रजेश भार्गव, रामवीर कुशवाह, चंपालाल धाकड़, प्रेमनारायण पाल, चंपालाल धाकड़, भगवानलाल प्रजापति आदि उपस्थित थे।
ओबीसी यूनाईटेड फ्रंट ने हिलगना में मनाया कार्यक्रम
ओबीसी यूनाईटेड फ्रंट ऑफ इंडिया द्वारा ग्राम हिलगना में अंबेडकर जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रकाश सिंह धाकड़ एवं नन्नूलाल प्रजापति थे। कार्यक्रम के आरंभ में अतिथि द्वारा डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में लल्लू सिंह लोधा, बहादुर सिंह लोधा, चरण सिंह लोधा, हेमराज लोधा, गोवर्धन ङ्क्षसह, महाराज सिंह, चंपालाल लोधा, राधेश्याम, नारायण सिंह, रूप सिंह, चंद्रमोहन लोधा, नाथूलाल, मांगीलाल, लालाराम, रवि लोधा, हेमंत लोधा,  कैलाश नारायण, भरत, हरिसिंह, पिंटू लोधा आदि शामिल हैं।
कूनो नदी बचाओ यात्रियों ने मनाई अंबेडकर जयंती
कूनो नदी बचाओ पदयात्रीयों द्वारा बाबा सहाब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती ग्राम अमरोद में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मध्यप्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष स्वामी गणेशानंद जी एवं मुख्य अतिथि इंजी. ओएन शर्मा का ग्रामीणों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। समारोह को स्वामी गणेशानन्द ने संबोधीत करते हुए कहा बाबा साहब ने समाज को एक नई दिशा दी है वे गरीबों के मसीहा थे। इस मौके पर इंजी. ओ.एन. शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस क्षेत्र के लोग गौ के सेवा के सदैव तत्पर रहते हैं। क्षेत्र की विकास योजनाओं को पूर्ण कराने के लिए हमेशा संकल्पीत रहूंगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मीनारायण पटेल,  वशिष्ठि अतिथि बाबूलाल शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल नायक ने किया एवं आभार  खच्चूीलाल ने व्यक्त किया। 

गुना भाजपा मंडल ने मनाई अंबेडकर जयंती
गुना भाजपा मंडल द्वारा बाबा साहेब अंबेडकरजी की जयंती मनाई गई।  इस अवसर पर निर्मल सोनी ने बाबा साहब की जीवन का परिचय देते हुए बताया कि आज हम को मिलकर एक होना है जिससे हम देश को ताकतवर बनाये। निर्मल सोनी ने कहा कि आरएसएस ही एक ऐसा संगठन है जिसमे बिना भेदभाव के सब को मिल कर रहना सीखता थे। बाबा साहब की बातों को हर एक को अपने जीवन में उतारना चाहिए। बाबा साहब ने बहुजन हिताय और बहुजन सुखाय का नारा दिया था उस पर जोर दिया।
इस अवसर पर चिरोंजी लाल प्रजापति ने बाबा साहेब के जीवन पर बताया कि परम पूज्य श्री हेडगेवारजी ने कहा था कि देश को यति ताकतवर बना है तो तो देश मे जाति आधारति नही होना चाहिए। नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा ने कहा कि भाजपा ही एक मात्र पार्टी है जो संविधान के अनुसार सब को समान रूप से लेकर चलती है। इस मौके पर श्री सलूजा ने बताया कि भुल्लनपुरा रोड आंबेडकर रोड, हड्डी मिल का नामकरण अम्बेडकर नगर, गायत्री मंदिर चौराहा को अम्बेडकर चौराह के नाम से जाना जाएगा। वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रकाश तिवारी ने कहा कि अंबेडकर जी धारा 370 धारा के पुरजोर विरोधी थे। 
कार्यक्रम में हरिसिंह यादव, रमेश मालवीय, सतीश अरोरा, महाराज  सिंह लोधा, श्री मति नीलम बिंदल, रेणु बाला निगम, अनुसुइया रघुवंशी, शांति जोगी, कृष्णा झा, महेश दुबे, धर्मवीर खटीक, गौरव अग्रवाल, गिर्राज भार्गव , महेंद्र किरार, प्रेम कुशवाह, अंसल सेन, नरेश श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, शंभू सेन, उदित सिंघल, विवेक भार्गव, ब्रजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन आज

गुना, । विमुक्त घुमक्कड एवं अद्र्धघुमक्कड जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल निर्धारित की गई है। आदिम जाति कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संवर्ग के विद्यार्थियों को देय छात्रवृत्ति की राशि हेतु अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति के विद्यार्थियों को देय छात्रवृत्ति नियम ही लागू होगे। इसके लिए पृथक से छात्रवृत्ति पोर्टल पर फीस कीपिंग की आवश्यकता नहीं है। इस संवर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो अनुसूचित जाति या पिछड़ा वर्ग जाति के अन्तर्गत भी आते हैं और उन्होंने उक्त जातियों के अन्तर्गत वर्ष 2016-017 की छात्रवृत्ति प्राप्त कर ली है, तो ऐसे विद्यार्थी विमुक्त घुमक्कड़ एवं अद्र्धघुमक्कड़ जनजाति अन्तर्गत पात्र छात्रवृत्ति तथा प्राप्त छात्रवृत्ति के अन्तर की राशि यदि कोई है, तो प्राप्त करने के लिए विभाग के जिला अधिकारी को ऑफलाइन आवेदन करेंगे तथा राशि का भुगतान कार्यालय द्वारा किया जाएगा।

कुछ बीमारियों में मरीजों को नि:शुल्ड ब्लड देना अनिवार्य


गुना, । कुछ ऐसी बीमारियां हैं, जिनमें रोगियों को बार-बार व निरंतर रक्ताधान की आवश्यकता है, उनमें रोगियों को नि:शुल्क ब्लड/ब्लड कम्पोनेन्ट दिया जाना अनिवार्य है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गुना ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि इनमें आधा दर्जन विभिन्न बीमारियां शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त राज्य रक्ताधान परिषद द्वारा सभी शासकीय एवं अशासकीय ब्लड बैंक्स हेतु होल ब्लड एवं ब्लड कम्पोनेंट प्रोसेसिंग चार्जेस निर्धारित किए हैं। ब्लड बैंक द्वारा किसी भी स्पेशलाईज्ड रिक्विरेमेंट/टेस्ट/प्रोसीजर्स के शुल्क की जानकारी ब्लड प्राप्तकत्र्ता को भी दी जाएगी। 

डिजिधन मेले में लोगों को दी गई कैशलेस भुगतान की जानकारी

इंटरनेट बैंकिंग से विश्व में कहीं भी लेन-देन करना संभव


गुना । डॉ. अम्बेडकर जयंती के अवसर पर युवराज क्लब में लगे डिजिधन मेले में आमलोगों को कैशलेस भुगतान के फायदों से अवगत कराया गया। कलेक्टर राजेश जैन ने डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्टर श्री  जैन ने कैशलेस भुगतान को आमजीवन में बढ़ावा देने पर बल दिया। इस मौके पर एडीएम नियाज अहमद खान समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं आमलोग उपस्थित थे।
डिजिधन मेले में पी.ओ.एस. मशीन एवं आधार सिस्टम की आमजन को जानकारी दी गई। एमपी ऑनलाइन कियोस्क द्वारा स्टाल एवं प्रदर्शनी के जरिए विविध प्रकार की जानकारी दी गई। उक्त अवसर पर लोगों के आधार को खाते से सीड करने की कार्रवाई की गई। भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि ने इंटरनेट बैंकिंग सिस्टम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि एस.बी.आई. इंटरनेट बैंकिंग एक सर्वश्रेष्ठ श्रेणी की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा है और विका में सबसे अधिक देखी जाने वाली वित्तीय वेबसाइटों में इसका पांचवां नम्बर है। इसके अतिरिक्त अधिकांश लेनदेन घर से अपनी सुविधानुसार या लोग अपनी यात्रा के दौरान विश्व में कहीं से भी लेनदेन कर सकते हैं। फंड ट्रांसफर, बिल भुगतान, कर भुगतान, एएसबीए जैसी नियमित इंटरनेट बैंकिंग सुविधाओं के साथ-साथ पैन नम्बर का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की सुविधा, ई-मेल से खाता विवरण प्राप्त करने की सुविधा, कैशलेस गिधफ्टग के लिए एमकैश सुविधा, होम शाखा के अलावा अन्य शाखा से डिमांड ड्राफ्ट जारी करवाने की सुविधा, इंटरनेट बैंकिंग पर तत्काल मोबाइल भुगतान सुविधा, वित्त वर्षवार पीपीएफ खाता विवरण डाउनलोड करने की सुविधा, डायनेमिक बिल रजिस्टर करके भुगतान करने की सुविधा, ऑनलाइन कस्टमर एक्विजिशन सिस्टम, स्टेट बैंक बडी, बडी मर्चेन्ट आदि की सुविधा भी दी गई है।
भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि ने स्टेट बैंक बडी के बारे में बताया कि यह एक प्रकार का मोबाईल वालेट एप्प है। इसके द्वारा लोग अपने मोबाईल वालेट में किसी भी बैंक के खाते से नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और आई.एम.पी.एस. माध्यम द्वारा पैसा लोड कर सकते हैं एवं मन चाहे अनुसार पैसा ट्रांसफर या उपयोग कर सकते हैं। स्टेट बैंक बडी एप्लिकेशन बिल्कुल नि:शुल्क है और इस मोबाइल वॉलेट में विभिन्न प्रकार की सुविधाएं दी गई हैं। डिजीधन मेले में अन्य बैंक प्रतिनिधियों ने भी कैशलेस भुगतान एवं उनके बैंक द्वारा दी जा रही इन्टरनेट बैंकिंग सुविधाओं पर प्रकाश डाला। मेले में विभिन्न बैंकर्स ने अपने-अपने स्टाल लगाए थे। मेले में एम.पी. ऑनलाइन द्वारा प्रदाय सेवाओं से संबंधित जानकारी भी दी गई। ग्राम पंचायत स्तर पर कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क खोले जाने हेतु पंजीयन की सुविधा भी मेले में मुहैया कराई गई थी।

निरंकारी महिला संत समागम 16 को गुना में

तैयारियां जोरों पर
गुना। दलवी कॉलोनी स्थित निरंकारी सत्संग भवन में निरंकारी महिला संत समागम का आयोजन 16 अप्रैल को होगा। उक्त महिला समागम प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें इंदौर संगत से बहन आरती चांदवानी शामिल होंगी। जिसमें वह गुरुगद्दी पर आसीन होकर निरंकारी सत्संग को संबोधित करेंगी। जोनल स्तरीय महिला संत समागम में गुना जोन के अंतर्गत आने वाली सागर, बंडा, बीना, विदिशा, राघौगढ़, ब्यावरा, गनियारी, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, खडावदा, नीमच आदि संगतों की बहनें शामिल होंगी।  महिला संत समागम के मद्देनजर समस्त तैयारियां अंतिम जोरों पर हैं। इस दौरान मंच संचालन से लेकर विभिन्न सेवाभावी कार्य बहनों द्वारा किए जाएंगे।  इस अवसर पर रेलवे स्टेशन से संगतों को सत्संग भवन तक लाने-ले जाने की सुविधा रहेगी।

Wednesday, March 29, 2017

विशाल सोनी बने अध्यक्ष

राघौगढ। मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के नवयुवकों की बैठक धीरपुर स्थित गणेश मंदिर राघौगढ़ में आयोजित की गई। जिसमें समाज के नवयुवा संगठन का गठन किया गया और सर्वसम्मति से विशाल सोनी को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। जबकि कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें उपाध्यक्ष राहुल सोनी, अमित सोनी, सचिव रोशन सोनी, दीपक सोनी, महासचिव गणेश सोनी, गज्जू कटरा, राजेंद्र सोनी, कोषाध्यक्ष सोनू सोनी, सहकोषाध्यक्ष आशीष सोनी, संगठन मंत्री प्रदुमन सोनी, सुशील सोनी, प्रचार मंत्री गोविंद सोनी, अंकित सोनी, मनीष सोनी, जगदीश सोनी, अमित सोनी, संगठन सचिव रवि सोनी,  आशीष सोनी को बनाया गया है।

अस्पतालों में साफ-सफाई एवं जलपूर्ति की नियमित मानीटरिंग हो

कलेक्टर ने दिए सभी एसडीएम को निर्देश
गुना, 29 मार्च का। अस्पतालों की साफ-सफाई एवं जलपूर्ति व्यवस्था की स्थिति जानने के लिए कलेक्टर राजेश जैन ने अनुविभागीय अधिकारियों राजस्व को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कार्य क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों का हफ्ते में एक बार जायजा अवश्य लें। वहां जाकर यह देखें कि वहां स्वच्छता है या नहीं और वहां पानी की समस्या तो नहीं है। कलेक्टर ने यह निर्देश यहां वाटर सेनिटेशन एवं हाइजिन की समीक्षा बैठक में दिए। इस मौके पर जिपं सीईओ कैलाश वानखेड़े, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मिश्रा, जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, जिले के स्वास्थ्य अधिकारी तथा राज्य कंसल्टेंट भगवान सिंह राठौर भी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि सिविल अस्पतालों में सुधार की आवश्यकता है तथा इस दिशा में बेहतर कार्य करने के लिए स्टाफ को ऑरिएंटेशन दिए जाने की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि स्टाफ मुख्यालय पर रूके और नियमित रूप से समय पर लोगों को अपनी सेवाएं दे।
कलेक्टर ने कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए यह देखा जाए कि वहां सफाई कर्मी है भी या नहीं और सफाई कर्मी अपना कार्य ढंग से कर रहे हैं या नहीं। वहां हाथ धोने के लिए साबुन है या नहीं। वाटर सप्लाई ढंग से हो रही है अथवा नहीं। नलों में टोंटियां हैं या नहीं। वहां के शौचालयों की मरम्मत की आवश्यकता तो नहीं है। इन सबकी बारीकी से मानीटरिंग होनी चाहिए। जहां संसाधनों की कमी है, उनकी तत्परता से पूर्ति की जाए। ये कार्य बाबुओं के भरोसे नहीं छोड़े जाने चाहिए।
कलेक्टर ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि अस्पतालों में स्वच्छता एवं जलपूर्ति समस्या के प्रति हमेशा सजग रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य अधिकारियों को ना सिर्फ इन पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है, बल्कि इनकी प्रतिदिन कम-से-कम दस-पन्द्रह मिनट मानीटरिंग करना भी जरूरी है। कलेक्टर ने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारियों एवं उनके स्टाफ को इस दिशा में अपने कत्र्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करना होगा। कलेक्टर ने जलस्वच्छता के प्रति विशेष सावधानी बरतने और अस्पतालों को साफ-सुथरा रखने एवं पानी को स्वच्छ रखने के लिए सभी जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए।


संगीतमय राम कथा के सातवें दिन, राम को हुआ वनवास

राघौगढ़ विधायक जयवर्धन और ओएन शर्मा पहुंचे कथा सुनने

गुना। म्याना नगर स्थित सोम्या गु्रप के शैक्षणिक परिसर में चल रही संगीतमय राम कथा के सातवें दिन पंडित अरविंद जी महाराज ने बताया कि अयोध्या में प्रभु श्री राम के राजतिलक की तैयारी चल रही है परंतु मंथरा, कैकयी को समझा रही है कि इससे कौशल्या राजमाता कहलायेगी और तुम्हारा कोई सम्मान नहीं करेगा। बुधवार को अरविंद जी महाराज द्वारा मंथरा-कैकयी संवाद, राम वनवास एवं भरत जी के राजतिलक का वाचन हुआ। राम कथा में राघौगढ विधायक  जयवर्धन सिंह एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ओएन शर्मा ने उपस्थित होकर महाराज अरविंद जी से आर्शीवाद प्राप्त किया। कथा के अंत में मुख्य यजमान राधेश्याम राठौर द्वारा उपस्थित सभी श्रोताओं का आभार व्यक्त किया गया। तत्पश्चात सभी को प्रसाद आदि का वितरण हुआ।

अपने विरोधी के प्रति सद््भावना देता है जैन धर्म -आर्यिका माँ

राघौगढ़। जैन धर्म हमें यह शिक्षा देता है कोई व्यक्ति हमने तीव्र विरोध रखता है और हमारे कामों में रोड़े अटका रहा है उस व्यक्ति के प्रति हम सद्भावना का व्यवहार करें। उस विरोधी व्यक्ति के कल्याण की भावना हमारे मन में होना चाहिए। उक्त प्रेरक उदगार राघौगढ़ में आर्यिका मां  विमलमती माताजी ने प्रात:काल आर्यिका संघ की शिक्षक कक्षा में व्यक्त किया। शिक्षण कक्षा में आचार्य पूज्य पाद स्वामी द्वारा रचित जैन धर्म के सुप्रसिद्ध ग्रंथ इष्टोपदेश पर मंगल प्रवचन चल रहे हंै। आर्यिका माताजी ने कहा हमारे पूर्व जन्म के फल से कर्मों के उदय से हमारे विरोधी कदम कदम पर हमारा विरोध करते हैं जिससे हमारा जीवन अशांत हो जाता है। निरंतर क्रोध आता है और विरोधी का अहित करने के भाव आते हंै। माताजी ने कहा जैन धर्म में क्षमा को वीरों का आभूषण बताया है। हमें जीवन में हर क्षण क्रोध को त्याग कर क्षमा भाव धारण करना चाहिए। क्रोध का उत्तर क्रोध से नहीं देना चाहिए। क्षमा का फल मीठा होता है। अपना हित करना है तो हमे स्वयं के दोषों को देखना चाहिए। हमारी यह भावना होना चाहिए जब भी मेरी आंख खुले भगवान के दर्शन हों। आर्यिका संघ की शिक्षण कक्षा में साधर्मी पुरुष एवं महिलाएं भी धर्म लाभ ले रहे है। 

सूर्य को अध्र्य देकर किया नवसंवत्सर का अभिनंदन

टेकरी धाम पर जुटे सैंकड़ों श्रद्धालु, बाइक रैली निकली
गुना। हिन्दू नववर्ष के मौके पर आज शहर सहित अंचल भर में अनेकों धार्मिक अनुष्ठानों के कार्यक्रम आयोजित हुए। नवसंवत्सर के अभिनंदन के लिये आज प्रात: सैंकड़ों की तादाद में श्रद्धालु शहर के प्रसिद्ध स्थल टेकरी धाम पहुंचे जहां सैकड़ों लोगों ने सूर्यनारायण को अध्र्य देकर नूतन वर्ष का स्वागत करते हुए नववर्ष में सुखमय जीवन की मंगलकामना की। इसके अलावा टेकरी धाम पर श्री बालाजी की विशेष श्रंृगार के साथ ही पूजा-अर्चना की गई। वहीं हिन्दू नववर्ष के मौके पर आज सुबह से ही शहर के जयस्तंभ चौराहा स्थित श्री लक्ष्मीनारायण भगवान मंदिर एवं हनुमान चौराहा मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों में भी भारी भीड़-भाड़ देखी गई और श्रद्धालुओं ने भगवान के पूजन-अर्चन कर नवसंवत्सर का अभिनंदन किया। वहीं भारत विकास परिषद ने नववर्ष के मौके पर जयस्तंभ चौराहे पर पांडाल लगाकर लोगों को नीम खिलाकर व तिलक लगाकर नूतन वर्ष की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा नववर्ष के अवसर पर आज सुबह से ही युवाओं में भी खासा उत्साह नजर आया। इस मौके पर शहर में एक वाहन रैली भी निकाली गई। इससे पहले जय श्री राम के जयकारों के साथ हाथों में भगवा ध्वज पताका लिये बाइकों पर सवार युवाओं की टोलियां शहर के प्रमुख मार्गों से निकलती रही। वहीं शाम चार बजे हनुमान चौराहे से विशाल चल समारोह शहर में निकाले जाने की तैयारियां भी पूर्ण हो चुकी हैं। 
गीता वितरण अभियान का शुभारंभ
इधर विराट हिन्दू उत्सव समिति, चिंतन मंच, अंतर्राष्ट्रीय पुष्टिमार्गीय वैष्णव परिषद, गीता प्रचार अभियान, गीता स्वाध्याय मंडलों सहित अंचल की धार्मिक सामाजिक संस्थाओं द्वारा नवसंवत्सर महोत्सव भव्यता से मनाया गया। विराट हिन्दू उत्सव के तहत हिउस अध्यक्ष कैलाश मंथन ने वि.स. 2074 से श्रीमद् भगवद् गीता प्रचार अभियान के तहत नि:शुल्क गीता वितरण का 15 वां दौर शुरू किया। अब तक 21 हजार से अधिक गीताजी की प्रतियां चिंतन मंच संयोजक कैलाश मंथन द्वारा वितरित की जा चुकी हैं। इस अवसर श्री मंथन ने कहा कि नवसंवत्सर 2074 सभी के जीवन में खुशियां लाए। सृष्टि के शुभारंभ के प्रथम दिवस को ही संवत्सर दिवस कहा जाता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से ही सत्ययुग का प्रारंभ हुआ था। इसी दिन प्रलयकाल में मत्स्यावतार का प्रार्दुभाव हुआ था। विक्रम संवत के महीनों के नाम आकाशीय नत्रक्षों के उदय अस्त से संबंध रखते हैं यही वार, तिथि तथा दिनांक के संबंध में भी है। वे भी सूर्य, चंद्र की गति पर आश्रित हैं। सारांश यह है कि विक्रम संवत अपने अंग, उपांगों सहित पूर्णत: वैज्ञानिक सत्य पर स्थित है। चैत्र शुल्क प्रतिपदा से नवमी तक नौ दिनों को ही बासंती नवरात्र कहते हैं।
भारतीय महिला दिवस के रूप में मनाया नव सं्वतसर
पतंजलि योग समिति ने किया आयोजन
पतंजलि योग समिति की महिला शाखा द्वारा स्वंतत्रता पार्क मं नववर्ष भारतीय महिला दिवस के रूप में योग साधना करके मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ हुआ। जिला महिला प्रभारी श्रीमती सुधा त्रिवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनों को योग कराया तथा सनातन वेदिक संस्कृति में महिलाओं का महत्व बताते हुये कहा कि आज शक्तिस्वरूपा मॉ दुर्गा का प्रार्दुभाव हुआ था और भारतीय नववर्ष संवतसर प्रारंभ हुआ। इस देश में कभी भी महिला शक्ति अबला नहीं रही, इस तरह का भ्रम ही फैलाया गया हैं। श्रीमती त्रिवेदी ने कहा कि स्वामी रामदेवजी द्वारा महिलासशक्तिकरण के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहें हैं। इस अवसर पर मॉं की महिमा पर श्रीमती सरोज एवं एलएल नामदेव द्वारा मार्मिक भजन सुनाए गए। कार्यक्रम में अर्चना माथुर, साधना गलगले, सरला चौबे, सुनीता गर्ग, रजनी रावत, तलत खान, एकता जैन, मंजू जाट, लकी सक्सैना, मीना बरैया, गिरजा जाट, मिथलेश शर्मा, कविता सोनी, रेखा पवार, निलिमा सहस्त्रबुद्वे, सुशीला महाजन सहित अनेक महिलाऐं उपस्थित थी
शाम को निकला चल समारोह
इधर नवसंवत्सर के मौके पर हिन्दू उत्सव समिति द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से चल समारोह निकाला गया। यह चल समारोह हनुमान चौराहा से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्ग हाट रोड, सदर बाजार होते हुए जयस्तंभ चौराहा पर समापन हुआ। इस दौरान समूचे नगर को भगवा ध्वजों से सजाया गया। जुलूस का जगह-जगह लोगों ने भव्य स्वागत किया। चल समारोह में महापुरुषों की झांकियां सभी के आकर्षण का केंद्र रहीं। इस मौके पर हिन्दू उत्सव समिति के सदस्य दिलीप अग्रवाल, गिर्राज भार्गव, देवेंद्र सोलंकी, विकास जैन नखराली, नवल सोनी, अविचल भार्गव, संजय जैन आदि उपस्थित थे।

चैत्र नवरात्र शुरू




नवसंवत्सर के साथ ही अंचल में चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर घर-घर कलश स्थापना हुई। इस मौके पर शहर के माता मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। इधर अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ गुना द्वारा नवरात्रि महोत्सव 9 दिन का विशेष रूप कार्यक्रम आयोजित होंगे।  जिसमें सुबह 8 बजे से प्रतिदिन ध्यान, साधना, उपासना ,आराधना एवं गायत्री मंत्र लेखन और पांच कुंडली यज्ञ किया जाएगा। नवमी पर अनुष्ठान की पूर्णाहुति एवं कन्या भोज होगा। बुधवार को मानस भवन में समिति द्वारा विधि विधान से स्थापना की।

कलश यात्रा के साथ श्रीराम कथा प्रारंभ

गुना। नवरात्रि के शुभारंभ अवसर पर बुधवार से एबी रोड स्थित प्रीतम वाटिका में कलश यात्रा के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। कथा का वाचन संत अमृतराम महाराज पुष्कर राजस्थान के मुखारबिन्द से किया जा रही है।  6 अपै्रल तक कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे आयोजित होगी। बुधवार को कथा प्रारंभ होने से पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। हनुमान चौराहे से प्रारंभ हुई कलश यात्रा एबी रोड होते हुए कथा स्थल प्रीतम वाटिका पहुंची। इस दौरान कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया। कलश यात्रा में बड़ी सं या में माताएं-बहने शामिल हुई। जो अपने सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। सबसे आग अश्वारोही धर्म पताकाएं लहराते हुए आगे बढ़ रहे थे। वहीं फलों से सजी बग्गी में राम-सीता को विराजमान किया गया था। कथा स्थल पर कलश स्थापना के साथ दोपहर 2 बजे से  श्रीराम कथा प्रारंभ हुई।

धरने पर बैठे इंजीनियर्स ने किया रक्तदान

गुना। अपनी पां सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर म.प्र. डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन द्वारा 9 वें दिन जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान जिलेभर के शासकीय विभागों के उपयंत्रियों ने प्रात: 11 बजे ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस मौके पर करीब एक दर्जन उपयंत्रियों ने रक्तदान किया। जिसमें एके बोहरे, दिनेश गौर, एसएन पचौरी, आरएस तोमर, अरविन्द चतुर्वेदी, शैलेन्द्र भार्गव, भैयालाल पाल, संजय कुमार माथुर, एवं अजय कुमार जमौरिया आदि शामिल हैं। ज्ञात हो कि अपनी मांगों को लेकर शासकीय विभागों में कार्यरत करीब 150 उपमंत्री सामूहिक अवकाश लेकर 21 मार्च से धरना प्रदर्शन पर डटे हुए है। इस दौरान उनके द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपे जा रहे हैं। उपयंत्रियों का यह धरना आंदोलन आगमी 4 अप्रैल तक जारी रहेगा।

नये नोटां्रे पर स्याही से लिखना गलत

सरकारी बैंक ही उड़ा रहे हंै नियमों की धज्जियां 
गुना। नये नोटो पर कुछ भी लिखना आरबीआई ने गैरकानूनी घोषित किया है। पेन की लिखावट वाले नोट चलन में नहीं आ सकेगें, लेकिन सरकारी बैंक ही लिखावट वाले नोट ग्राहकों को देने लगे तो इन पर कार्यवाही को कौन करे? बुधवार को कुछ ऐसा ही मामला आया जब कुछ ग्राहकों ने एसबीआई सहित अन्य बैंकों से अपने खातों में पैसे निकाले थे, लेकिन कुछ नोटों में स्याही से लिखा हुआ था। जब नोटों को बाजार में सामान खरीदते वक्त दिये तो दुकानदारों ने एक नोट लेने से मना कर दिया। जब वही कुछ लोगों ने बताया कि बैंक में बाहर लगी एटीएम  मशीन से नोट निकाले गये तो कई कई नोट ऐसे निकले जिन पर स्याही से कुछ लिखा हुआ था। ऐसे में जब बैंक में शिकायत की जाती है बैंककर्मियों का रवैया अशोभनीय होता है। लोगों को यहां से बेइज्जत होकर आना पड़ता है। वही दूसरी ओर आरबीआई के सख्त निर्देश है कि नोटों पर कुछ भी लिखा हुआ है तो नोट नहीं चलेगा तथा नोट पर लिखना गैरकानूनी है। इसके बाद भी सरकारी बैंक नियमों की धज्जियां उड़ रहे हैं।

कलेक्टर के आदेश हवा में, हाइवे किनारे शराब की दुकानें

रिहायशी इलाके में दुकान खुलने लोगों में रोष, बैठे धरने पर
गुना। जिले में कई इलाकों में सड़क किनारे शराब की दुकानें खुलने का विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है। वही  शहर के  अन्दर हाइवे सड़क किनारे शराब की दुकानें खुलने से आस-पास के रहवासियों में खासा रोष व्यक्त है। जबकि कलेक्टर के निर्देश हैं कि सड़क किनारे, मंदिर, स्कूल के आसपास शराब की दुकानें नियम विरूद्ध हैं लेकिन शराब व्यापरियों पर कलेक्टर के निर्देंश बेअसर साबित हो रहे हैं।
बुधवार को शहर के हाइवे सड़क के पास शिक्षा विभाग के सामने खुलने वाली शराब की दुकान का विरोध उग्र हो गया है। दुकान खुलने के विरोध में यहां आस-पास के रहवासी धरना देकर बैठ गये। अन्नपूर्णा कॉलोनी सिसोदिया कोलोनी व दलवी कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनी वासी धरने पर बैठे गए। धरने के बाद शाम को एक ज्ञापन एसडीएम को भी सौपा गया। इसके बाद भी शराब की दुकान का कार्य बंद नहीं हुआ तो हाइवे पर चक्का जाम जैसी कार्यवाही होगी। धरने पर बैठे आनंद मगराना, अभिषेक  सक्सेना, विहिप के प्रमोद भार्गव सहित अन्य कॉलोनीवासी धरने पर बैठ। 
उल्लेखनीय है कि शहर के अंदर से गुजरने वाले हाइवे की सड़कों पर शराब की दुकान खुलने से यहां आए दिन दुर्घटनाएं व मारपीट की घटनाएं बढ़ेगी और इसका असर यहां आसपास रहने वाले लोगों पर पड़ेगा। वहीं शहर के शिक्षा विभाग के पास खुल रही दुकान के नजदीक ही एक मंदिर है। जहां प्रतिदिन महिलाएं पूजा-अर्चनाएं करने आती हैं। उन्हें दुकान खुलने से परेशानी होगी।  उल्लेखनीय है कि जिले में कई तहसील स्तर के कस्बों में भी आवासीय क्षेत्र में शराब की दुकानें खुलने से यहां लोगों में भारी आक्रोश है।

Sunday, February 26, 2017

दो दिन चले सर्जन अधिवेशन का हुआ समापन

सर्जनों ने बिमारियों से निबटने कई तरीके किए साझा
गुना। शहर की एक निजी होटल में जुटे ख्यातप्राप्त सर्जनों के संगम में तमाम बिमारियों से निबटने के तरीकों को सर्जनों ने अधिवेशन के द्वारा साझा किया। इसके साथ बिमारियों को रोकने और समय रहते उनके रोकथाम पर भी सिलसिलेवार तरीके से चिकित्सकों ने अपने राय और दूसरी अन्य जानकारियों को सामने रखा। दो दिवसीय इस अधिवेशन के पहले दिन भी तमाम सर्जनों ने बिमारियों से जुड़े हुए अपने शोधों को विस्तारपूर्वक गुना के अलावा कार्यक्रम में पधारे अन्य सर्जनों के साथ साझा किया था। इस कड़ी में रविवार को सर्जनों ने कई तरह की सर्जरी को लेकर अपने व्याख्यान रखे। इसके साथ ही दो दिवसीय इस अधिवेशन का समापन हो गया। शहर की एक निजी होटल में आयोजित अधिवेशन का शुभारंभ  एमपी एसोसिएशन सर्जन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डॉ.  शिवा मिश्रा ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम में डॉ. संजय जैन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अंचल गुप्ता, सहित जिले भर और प्रदेश स्तर के चिकित्सक मौजूद रहे। 
शल्य चिकित्सा के शोध किए प्रस्तुत 
अधिवेशन के दूसरे दिन सर्जनों ने शल्य चिकित्सा के क्षेत्र में  किए गए कई शोधों को प्रस्तुत कर मेडीकल लाइन की कई नई तकनीक जानकारियां पेश की। चिकित्सकों ने अपने साथी सर्जनों को जानकारी देते हुए बताया कि वह शल्य चिकित्सा के तहत नई तकनीक के जरिए किस तरह से मरीजों का  विभिन्न बिमारियों में उनका इलाज कर सकते हैं। इस मौके पर डॉ. दिनेश सिंघल ने रोबोटिक सर्जरी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा चेन्नई से आए ख्याति प्राप्त डॉ. सांई ने थाईराइड पर अपने शोधों को साझा किया। इसके अलावा सर गंगाराम अस्पताल  दिल्ली के मशहूर सर्जन डॉ. मुकुंद खेतान ने दिनों दिन लोगों को घेर रही मधुमेह बिमारी पर अपना व्याख्यान दिया। इसी तरह से डॉ. अंचल गुप्ता ने  एडवांस  लेप्रोस्कोपी  सर्जरी के बारे में बताया। इनके अलावा डॉ. सीपी कोठारी ने हार्निया  विषय पर अपने वक्तव्य को रखा। कार्यक्रम के दौरान डॉ. आर के विसारिया को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। इसी क्रम में ग्वालियर के डॉ. पीके बनर्जी और गुना के वायएस अग्रवाल को भी उनके कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। 
जूडा ने भी पेश किए शोध पेपर 
अधिवेशन में भाग लेने  आए तमाम मेडीकल कालेजों के जूनियर डॉक्टरों ने भी अपनी रिसर्च के दौरान अब तक के पेपर पेश किए। इसके अलावा कई जूडा ने कार्यक्रम के दौरान तमाम बिमारियों को रोकने एवं बिगड़ती दिनचर्या और भागमभाग भरी लाइफ स्टाइल में तनाव से बढ़ रही बिमारियां और मेडीकल कॉलेजों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की स्थिति सामने रखी। इस मौके पर बड़ी संख्या में चिकित्सक, गणमान्य नागरिक एवं मीडियाकर्मी मौजूद रहे। 

अब हर सरकारी छुट्टी पर बंद नहीं होगी आंगनबाड़ी


रविवार छोड़कर जिले के लिए 12 दिन की छुट्टी का कैलेंडर बना, इसके अलावा खुले रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र 
गुना। अब हर सरकारी छुट्टी पर आंगनबाड़ी केंद्र पर ताले लगे नहीं मिलेंगे। सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के मुताबिक सालभर के 52 रविवार को छोड़कर 12 से ज्यादा सरकारी छुट्टी नहीं रखी जाएगी। सभी जिलों के हिसाब से छुट्टी का विशेष कैलेंडर तैयार किया है। इसके अलावा एक भी छुट्टी दी गई तो जिले के अधिकारी पर कार्रवाई होगी। नई व्यवस्था इसलिए लागू की जा रही है, ताकि आंगनबाड़ी केंद्रों में ज्यादा से ज्यादा दिन बच्चों को पोषण आहार मिले सके। गौरतलब है कि दशहरा, दीपावली, रक्षाबंधन, होली या कोई जयंती हो, हर त्योहार पर तीन-चार दिन सरकारी छुट्टी रहती है। अधिकारियों की मानें, तो अब संभाग के सभी जिले अपने-अपने छुट्टी के कैलेंडर के हिसाब से आंगनबाड़ी चलाएंगे। इससे बच्चों को भी फायदा होगा। 
देखेंगे कुपोषित बच्चों की ग्रोथ 
जिले में कुपोषण के बढ़ते प्रभाव की रोकथाम के लिए कलेक्टर ने नई योजना बनाई है। उन्होंने सभी विभागों के अफसरों की डयूटी तय कर दी है। अब अफसरों को चिन्हित गांवों में पहुंचकर कुपोषित बच्चों की ग्रोथ देखनी होगी। बाद में अफसर कलेक्टर को रिपोर्ट देंगे। कमी पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि अफसरों को कम वजन बच्चों की सूची भी आंगनबाडी केंद्र वार सौंपी है। एमयूसी टेप से कुपोषण की श्रेणी नापने के बारे में भी प्रशिक्षण दिया है। 
जिले में इन दिनों में रहेगा अवकाश 
13 मार्च होली 
17 मार्च रंगपंचमी 
5 अप्रैल रामनवमी 
26 जून ईदउलफितर 
7 अगस्त रक्षाबंधन 
25 अगस्त गणेश चतुर्थी 
2 सितंबर ईदउलफितर 
6 सितंबर अनंत चौदस का दूसरा दिन तय किया 
30 सितंबर दशहरा 
19 अक्टूबर दिवाली 
20 अक्टूबर पड़वा 

मुखर्जी व संजय स्टेडियम पर लगता है शराबियों का जमघट



सांझ ढलते ही खेल मैदान बन जाते हैं मयखाने 
गुना। जिला मुख्यालय स्थित संजय स्टेडियम व श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम शाम होते ही मयखाना बन जाते हैं। अंधेरा होता है और उस दौरान शराबियों की गतिविधियां बढ़ना शुरू हो जाती हैं। यह शराबियों का जमावड़ा देर रात तक चलता रहता है। शराब की महफिलों के बाद यहां कई बार गाली-गलोंच और मारपीट तक की नौबत आ जाती है। शराब पीने के बाद युवक खाली बोतलें और पॉलीथिन आदि अन्य प्रदूषण फैलाने वाले सामान यहीं छोड़ जाते हैं। पुलिस को इन गतिविधियों की जानकारी तो है, लेकिन अभी तक रोक लगाने के लिए यहां पर कोई ठोस उपाय नहीं किए गए। इस क्षेत्र से अनेक बार पुलिस की गाड़ी निकलती है। लेकिन पुलिस नजर अंदाज करते हुए चली जाती है। दोनों स्टेडियम पर एक तरफ से दीवार नहीं होने और गेट खुला रहने के कारण शराबियों को शहर के बीचों बीच खुला मैदान स्वछंदता के लिए मिला है।
एसपी आॅफिस रोड पर होता है हंगामा 
श्यामाप्रसाद मुखर्जी खेल प्रशाल पुलिस अधीक्षक कार्यालय रोड पर है। कई बार शराबी शराब पीकर सड़कों पर हंगामा और शोरगुल करते हैं। इस बीच पुलिस के आने पर ये शराबी वापस स्टेडियम की ओर चले जाते हैं। फिर कुछ देर बाद हंगामा करने लगते हैं। इस बीच इस मार्ग से रात में इस मार्ग पर आने-जाने वालों में भय बना रहता है।
फोड़ देते हैं कांच की बॉटल
शराब पीने के बाद कुछ शराबी आपस में झगडते हुए खाली होने पर शराब की बॉटल फोड़ कर चले जाते हैं। जो दूसरे दिन खेल का अभ्यास करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों या खिलाडियों के लिए दुखदायी होते हैं। कुछ दिन पूर्व ही एक खिलाडी के पैर में कांच का टुकडा लगने के कारण उसके पैर में से खून बहने लगा था। ऐसा अनेक बार होता रहता है। लेकिन शराबियों पर रोक नहीं लग पा रही है।
वाहनों की लगती रेलमपेल
शाम होते ही शहर और अन्य स्थानों से कई शराबी युवक यहां अपने वाहनों के जरिए पहुंचते हैं। वे खेल मैदान में अपनी जगह में बैठकर घंटों तक शराब पीते रहते हैं। आपस में गाली-गलौंच के साथ ही झगडा करते रहते हैं। लगातार बढ़ रही इन गतिविधियों के कारण शाम होने के बाद लोगों इस तरफ से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। लोगों ने कहा कि पुलिस को इनकी गतिविधियों पर विराम लगाना चाहिए।
इनका कहना है
खेल मैदान में लोगों को शराब नहीं पीना चाहिए। रात के समय जो पुलिस गश्त लगती है उन पुलिस क र्मियों को अवगत कराया जाएगा कि इस तरफ से निकलते समय स्टेडियम में शराब पीने वालों को रोकें। जिससे कि वे इन लोगों की इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगा सकेंं।
-सत्येन्द्र सिंह तोमर, एएसपी गुना। 

फोटो आईडी होने पर ही मिलेगा परीक्षा हॉल में प्रवेश

एक मार्च से शुरु होंगी बोर्ड परीक्षाएं
गुना। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर लीं है। छात्र-छात्राएं प्रवेश पत्र के साथ वोटर आईडी या अन्य फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे, क्योंकि इस बार पहचान-पत्र के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 1 मार्च को कक्षा 12वीं कक्षा का हिन्दी विशिष्ट विषय के पहले पेपर की परीक्षा होगी। अगले दिन 2 मार्च को हाईस्कूल की परीक्षा में संस्कृत का पेपर होगा। जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिला मुख्यालय से ही शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 12 वीं के पेपर में नकल रोकने लिए विशेष दल गठित किया है। जो विभिन्न परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर छापामार कार्रवाई करेगा। इसके अलावा जो केंद्र बनाए गए है, वहां ग्वालियर से सीएस नियुक्त किए गए हैं, उनकी देखरेख में ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
नकल की तो केंद्र अध्यक्ष भेज सकते हैं जेल
नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से केंद्राध्यक्ष को पूरी शक्तियां दी हैं। यदि परीक्षा हॉल में कोई भी छात्र नकल करते हुए पकड़ा जाता है तो केंद्राध्यक्ष सीधे ही उसे पुलिस के हवाले कर देंगे। हर केंद्र पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित की जाएं।

हवा में शुष्की, वातावरण में फिर से गर्माहट

मौसम में हो रहा बार-बार बदलाव 
गुना। बदलाव के दौर से गुजर रहे मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। पिछले 4 दिन की ठंडक के बाद एक बार फिर पारे में उछाल की शुरूआत हो गई है। आने वाले एक-दो दिनों में पारे में आंशिक उछाल का यह दौर जारी रहेगा। खास बात यह भी है कि अप्रत्याशित रूप से हवाओं के चलने के बाद भी वातावरण शुष्क होता जा रहा है। स्थानीय मौसम कार्यालय में दर्ज आंकड़ों व मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजस्थान की ओर से आने वाली शुष्क हवाओं ने रविवार को तापमान में इजाफा कर दिया। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.0 डिसे व गत दिवस की तुलना में 2.1 डिसे अधिक 30.9 डिसे दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.3 डिसे व गत दिवस की तुलना में 1.4 डिसे अधिक 11.9 डिसे दर्ज किया गया।
दिन भर चलीं हवाएं
रविवार को दिन भर रुक-रुक कर उत्तर-पश्चिम व पश्चिम दिशा से हवाएं चलीं। खासकर शाम को शुष्क हवाओं के चलने से आर्द्रता का प्रतिशत 25 रह गया। सामान्य तौर पर हवाएं चलने से नमी आ जाती है।
बदलाव का कारण
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार विगत दिनों आए बदलाव का कारण जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में बर्फबारी व वहां सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ था। अधिक प्रबल न होने से इस विक्षोभ का आंशिक असर ही अंचल तक आ सका। अब इसका असर खत्म होने के साथ ही तापमान में इजाफा हो गया। उनके अनुसार आगामी एक दो दिनों में बहुत बड़ा बदलाव न होकर एक दो डिसे का ही इजाफा होगा।
दिन भर के मौसम का हाल
समय तापमान 
05.30 12.8
06.30 11.8
07.30 12.8
08.30 16.6
09.30 22.8
10.30 25.6
11.30 27.6
12.30 29.0
01.30 30.0
02.30 30.0
03.30 30.4
04.30 30.0
05.30 29.0
नोट: तापमान के आंकड़े डिग्री सेल्सियस में।

दो साल से बेटी को हैवानियत का शिकार बना रहा था पिता

चीखने पर ताऊ  को नग्न अवस्था में मिली किशोरी

गुना। आरोन थाना क्षेत्र के तहत कस्बे में पिता पुत्री  के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। अपनी पत्नि के मरने के बाद आरोपी पिता अपनी नाबालिग बेटी के साथ दो साल तक दरिंदगी करता रहा। डरा धमका कर आरोपी उसका यौन शोषण करता रहा। बदनामी होने के डर से पुत्री ने अपना मुंह नहीं खोला। लेकिन शनिवार की रात सारा सच नाबालिग किशोरी के ताऊ और उसकी ताई के सामने आ गया। इसके बाद रात में पूरे घटनाक्रम की जानकारी आरोन थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोन कस्बे में होटल पर काम करने वाला एक अधेड़ व्यक्ति की दो साल पहले पत्नि मर गई थी। वह अपने पीछे दो बेटियां और बेटों को छोड़ गई थी। दो बेटियां  बेटों से बड़ी थी। सबसे बड़ी बेटी की उम्र 15 वर्ष है। करीब दो साल पहले आरोपी ने इस घिनौनी करतूत को अंजाम तब दिया। जब उसकी बड़ी बेटी घर में अकेली सोई हुई थी। इसके बाद उसने डरा-धमकाकर उसके साथ दुष्कृत्य  किया। इसके बाद वह आए दिन अपनी बेटी को अपनी हैवानियत का शिकार बनाता रहा। बदमानी के डर से वह चुपचाप इस जुल्म को बर्दाश्त करती रही। 
ताऊ ताई के सामने खुला राज 
आरोपी के पड़ोस में रहने वाले उसके ताऊ और ताई के आरोपी पिता के साथ बोलचाल काफी समय से बंद थे। शनिवार को डरी सहमी पीड़िता अपने ताई के पास उसके घर चली गई थी। रात को 12 बजे आरोपी होटल से अपने घर लौटा। बेटी को घर में न पाकर वह उसे बुलाने के साथ ही गाली ग्लौच करने लगा। इसके बाद उसके ताई ने पिता के क्रोधित होने पर किशोरी को जैसे-तैसे उसे घर भेजा। घर पहुंचने के बाद आरोपी फिर अपनी घिनौनी हरकत पर उतर आया। नाबालिग के चीखने चिल्लाने पर ताई ताऊ ने  समझा कि आरोपी उसे पीट रहा है। बचाने की इरादे से जब वह घर पहुंचे, तो नाबालिग निर्वस्त्र पड़ी थी। यह देखकर ताई ताऊ सन्न रह गए। दोनों को देखकर आरोपी मौके से भाग निकला। इसके बाद पुलिस को खबर दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। बाद में पुलिस ने बालिका से पूछताछ कर रात में मामला दर्ज कर लिया। 
डिप्रेशन में चली गई थी नाबालिग 
अपने पिता द्वारा पिछले दो साल से किए जा रहे यौनाचार से किशोरी बुरी तरह से डिप्रेशन में चली गई थी। पुलिस के मुताबिक उसके गुमसुम रहने पर उसकी ताई ने कई बार उससे उसकी परेशानी जाननी चाही। लेकिन किशोरी ने अपना मुंह नहीं खोला। उसके ताई और ताऊ यही समझते रहे कि वह अपनी मां की मौत की वजह से दुखी है।  लेकिन इस पूरे मामले की सच्चाई शनिवार की रात उनके सामने आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

Friday, February 24, 2017

भक्त शिरोमणि थीं मां कर्माबाई: ममता मीना


बीनागंज में हुई प्राण प्रतिष्ठा 
गुना। मां कमार्बाई भगवान कृष्ण की बहुत बड़ी भक्त थीं। उनके ऊपर भगवान को चोरी से खिचड़ी खिलाने का दोष भी लगा था। जिसके कारण उन्हें उस समय के राजा ने दोनों हाथ काटने का दंड दिया गया था। मां कमार्बाई ने ऐसा कुछ भी नही किया था, कि जिसकी उन्हें सजा मिली थी। वह वास्तव में भक्त शिरोमणि थीं। यह बात क्षेत्रीय विधायक ममता मीना ने कही। वे बीनागंज में साहू समाज द्वारा स्थापित मंदिर में मां कर्माबाई की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने कहा कि मां हमें शिक्षा देती है एवं बचपन से लेकर बड़े होने तक अच्छे संस्कार देकर समाज का महत्वपूर्ण बिन्दु बनाती है। विधायक ने कहा कि यदि हमें धन, ज्ञान एवं किसी भी शिक्षा का ज्ञान लेना होता है तो नारीशक्ति के रूप में ही देवियों की अराधना करते हैं जिससे हमें धन और ज्ञान मिल सके। इस अवसर पर उन्होंने मां कमार्बाई के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि साहू समाज एक अच्छा बातावरण बनाने में अग्रसर है। साहू समाज एक सम्मानीय समाज है। यह हमेशा मां कमार्बाई जंयती पर अनेक कार्यक्रम करता रहता है, साथ ही यह समाज अन्य समाजों को समर्पण भावना से साथ देता है। इस समाज के लोगों के बच्चे बढ-चढकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ रहे हैं वे सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर विधायक श्रीमती मीना ने समाज सेवी व जनप्रतिनिधियों के साथ महाप्रसादी भी वितरित कीं।
बाघ बागेश्वर में की पूजा
महाशिवरात्रि के पर्व पर विधायक ममता मीना ने अलसुबह क्षेत्र के प्राचीन शिवधाम बाघ बागेश्वर में पहुंचकर भगवान शिव की पूजा की। तकरीबन एक घंटे तक यहां रुकीं विधायक ने शिवलिंग पर बिल्वपत्र एवं दूध-घृत अर्पित किए। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

राहगीर हो रहे परेशान

फतेहगढ़। कस्बे के हायर सेकेन्डरी स्कूल के पास सड़क में इतने गड्ढे हो रहे हैं कि वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा था। साथ ही राहगीर भी परेशान हो रहे थे। लेकिन अब मिट्टी डल जाने से इसमें वाहन फंस रहे हैं जिससे वाहन चालक बड़ी मुश्किल से वाहन निकल रहे हैं। साथ ही राहगीर भी परेशान हो रहे हैं। सड़क पर मिट्टी और सड़क के किनारे मिट्टी का डलने से और वाहन निकलने से मिट्टी एकत्रित हो जाती हैं जिससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। क्योंकि व्यवस्तम मार्ग होने के कारण बड़ी संख्या में इस मार्ग से राहगीर वह यात्री बस निकलती है। इस मार्ग पर स्कूल होने की वजह से छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में निकलते हैं उनको भारी परेशानी होती है। वहीं वाहन चालक और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गाडगे जयंती पर हुआ प्रतिभाओं का सम्मान

संत श्री गाडगे की मूर्ति लगेगी: सलूजा 
गुना। रजक महासमाज मध्य प्रदेश गुना द्वारा संत श्री गाडगे महाराज की 141 वीं जयंती उत्सव मानस भवन गुना में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर जिला पुलिस, पत्रकार, समाज सेवी सहित रजक समाज की 21 कन्याओं के साथ पांच प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा ने कहा कि रजक महासमाज के संत गाडगे जी की प्रतिमा हनुमंता मंदिर के पास पानी की टंकी के सामने लगेगी। इसके लिए में शीघ्र ही जिला कलेक्टर को पत्र लिखूंगा और शासन से अनुमति मिलते ही उस जगह पर संत गाडगे जी की मूर्ति स्थापित की जाएगी। जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती श्रीमती अर्चना बल्लू चौहान जिला पंचायत अध्यक्ष, राजेंद्र सिंह सलूजा, भाजपा जिलाध्यक्ष राधेश्याम पारीक, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आरसी अहिरवार, केंट थाना प्रभारी आशीष सप्रे, रजक महासमाज गुना के जिलाध्यक्ष राजेश रजक, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती बबीता रजक मंचासीन थे। जयंती कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। संध्या गु्रप, अभिषेक गु्रप के साथ ही हिमानी और मयंक गु्रप, डांस में कनिष्का भड़ेरिया, खुशी पटेरिया विशाखा रजक के साथ ही अन्य लोगों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान सम्मान समारोह में पुलिस अधिकारी आरसी अहिरवार, चांचौड़ा बीनागंज के एसडीओपी शंभू नाथ मुखर्जी, केंट थाना प्रभारी आशीष सप्रे, बमोरी थाना प्रभारी गोपाल चौबे, झागर चौकी प्रभारी शाकिर अली खान, साइबर सेल प्रभारी संजय गुप्ता, क्राइम ब्रांच टीम के महेंद्र सिंह चौहान, सुजीत सिकरवार और अजय गुर्जर ,को सम्मानित किया गया। साथ ही पत्रकारों में मनीष दुबे, धु्रव झा, अभिषेक शर्मा, महेंद्र सिंह किरार, रितेश राजपूत, राजकुमार रजक, मोहनलाल मोदी, विवेक श्रीवास्तव, बारेलाल धाकड़, शैलेंद्र पाठक सहित समाज सेवी कल्लू जाट, राजीव सोनी का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर मानस भवन में हजारों की संख्या में रजक समाज उपस्थित थे। कार्यक्रम रजक महासमाज मध्य प्रदेश के संयोजक लक्ष्मण भडेरिया, जिला अध्यक्ष राजेश रजक, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती बबीता, संभागीय उपाध्यक्ष राकेश नगरिया, सचिव रमेश रजक, मीडिया प्रभारी राजकुमार रजक बंटी कबाडी, गजेंद्र रजक सहित महिला उपाध्यक्ष रानी रजकसचिव रमेश चंद्र रजक, बंटी झाला,महिला जिलाध्यक्ष श्रीमति बवीता रजक,महिला जिला उपाध्यक्ष कुमारी रानी रजक,ब्लाक अघ्यक्ष घनश्याम वास्त्री, मुकेश रजक रवि रजक, राम स्वरूप रजक,बंटी रजक कबाडी,मुकेश रजक,सुन्दर लाल वास्त्री श्रीमती अनीता नानेेरिया श्रीमती संगीता भडेरिया, श्रीमती अनीता नोनेरिया, श्रीमतीउमेश श्रीमतीमंजू सहित महिला टीम ने भी कार्यक्रम को सफल बनाया।

महाशिवरात्रि पर शिवालयों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब




प्राचीन स्थलों पर लगा मेला, श्रद्धालुओं ने किए गुफाओं में भोलेनाथ के दर्शन
गुना। महाशिवरात्रि पर्व पर अंचल के प्राचीन शिवालयों एवं केदारनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ा। शिवरात्रि के मौके पर प्रात: काल तड़के से ही शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक एवं ओम नम: शिवाय महामंत्र के अखंड जाप शुरू हुए। केदारनाथ धाम, मालपुर, गादेर, चांचौड़ा का बाघबाघेश्वर सहित प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भक्ति पूर्वक भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। वहीं इन स्थानों पर विशाल मेले का आयोजन भी हुआ। दोपहर में भगवान शिव की बारात गाजे-बाजे के साथ निकली। तगड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बीच हमारों श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम में भगवान शिव के दर्शन किए। व्यवस्थाएं संभालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करना पड़ी। 
इधर विराट हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में विभिन्न शिवालयों में कार्यक्रम संपन्न हुए। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के नेतृत्व केदारनाथ में कंट्रोल रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं में सैकड़ों कार्यकर्ता जनता की सुख सुविधा के लिए प्रात: से ही सेवाएं प्रदान करते रहे। केदारनाथ में आयोजित तीन दिवसीय मेले के दौरान प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त दिखाई दी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कैलाश मंथन ने कहा कि धार्मिक मेले भारतीय संस्कृति की महत्वपूर्ण विरासत हैं, ऐसे आयोजनों से धार्मिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा मिलता है एवं देश व धर्म के प्रति भक्तिभाव जाग्रत होता है। भगवान शिव महाकाल की भक्ति से कल्याण की प्राप्ति होने के साथ सुख-समृद्धि एवं मानसिक शांति प्राप्त होती है। 
उल्लेखनीय है कि गुना से करीब 30 किमी दूर केदारनाथ धाम में लगने वाले मेले में देश के अन्य प्रांतों एवं क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से करीब 3 लाख लोग भोलेनाथ के दर्शनों का लाभ लेने की संभावना है। शिवरात्रि के दूसरे एवं तीसरे दिन आदिवासी ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रहती है। केदारनाथ क्षेत्र में जंगल में मंगल के साक्षात दर्शन होते हैं। अल सुबह से ही दर्शनार्थियों का तांता लगा रहता है। जो लगातार तीन दिन तक चलता है। मेले का समापन 26 फरवरी को होगा।
गायत्री शक्ति गुना पर महाकाल का अभिषेक
इधर गायत्री शक्तिपीठ पर महाशिव रात्रि के मौके पर भगवान महाकाल का दस स्नान से अभिषेक किया गया।  जिसमें वाशम्म, गंगाजल, दूध दही, शक्कर, शहद, दुर्वा, पंचगाव्य आदि से गायत्री शक्तिपीठ गुना पर महाकाल का अभिषेक किया गया। शक्तिपीठ के सुनील सेन ने बताया है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गायत्री शक्तिपीठ पर आकर नि:शुल्क महाअभिषेक किया। इस मौके पर मोहन प्रसाद शर्मा, शिवचरण नामदेव, जेपी त्यागी के साथ महिला मंडल युवा मंडल, दीया संगठन और विभिन्न श्रद्धालु उपस्थित थे। 
एक हजार शिवलिंगों का आज होगा विसर्जन
आसमानी माता मंदिर समिति पायगा मोहल्ला द्वारा शिवरात्रि महापर्व पर श्री चिंतामणि पारेश्वर निर्माण किया गया। जिसमें तीन पहर का रूद्राभिषेक किया किया गया।  जिसमें विश्व कल्याण की भावना से 21 हजार शिवलिंग निर्माण किया गया। जिसमें शनिवार की सुबह शिवलिंग विसर्जन किए जाएंगे। पं. रामजी शास्त्री बीना ने बताया कि शिवलिंग महिलाओं एवं बच्चों द्वारा मिट्टी के बनाए गए। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह इन शिवलिंगों का विसर्जन किया जाएगा। शिवरात्रि के अवसर पर शिव भगवान का विशेष आकर्षक श्रृंगार किया गया साथ ही महिलाओं द्वारा ढोलक की थाप पर भक्ति भरे भजन गाए गए। वहीं आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। 

उड़ीसा-महाराष्ट्र की जीत पर आज जश्न मनाएंगी भाजपा

गुना। उड़ीसा एवं महाराष्ट्र में भाजपा की जीत पर गुना जिले के सभी मंडलों में 25 फरवरी को जश्न मनाया जायेगा। गुना भाजपा जिला अध्यक्ष राधेश्याम पारिक ने उड़ीसा एवं महाराष्ट्र चुनाव में स्थानीय निकाय चुनाव में जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया और शानदार जीत पर बधाई दी। इसी खुशी मेंं भाजपा अपने 11 ही मंडलों मेंं फटाखे चला कर जीत का जश्न मनाने सभी मंडल अध्यक्ष को सूचित किया गया हैं। इसी के साथ गुना मंडल में भी दिनांक 25 फरवरी को समय शाम 6 बजे  जयस्तंभ चौराहा पर फटाखे एवं मिष्ठान बितरण कर जीत का जश्न मनाया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पारिक ने  समस्त कार्यकर्ताओं से जीत की खुुशी में शामिल होने की अपील की हैं।

कार्य के प्रति उदासीन सचिव एवं रोजगार सहायक होंगे बर्खास्त

हर हाथ को काम देने के निर्देश
ग्रामीण विकास योजनाओं की सी.ई.ओ. जि.पं. ने की समीक्षा
गुना,। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कैलाश वानखेड़ेे ने ग्रामीण अंचल में मनरेगा के तहत हर जरूरतमंद व्यक्ति को काम देने के पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले सचिवों एवं रोजगार सहायकों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने इस आशय के कड़े निर्देश यहां सम्पन्न हुई मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद, सहायक यंत्रियों एवं उपयंत्रियों की बैठक में दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए और कहा कि लक्षित गांवों में एक निश्चित शासकीय भूमि पर कालोनी बनाकर आवासों का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कालोनी के पास आवश्यक सुख-सुविधाएं जैसे पीने के पानी की सुविधा, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल, सौर ऊर्जा अन्तर्गत विद्युत व्यवस्था, खेल मैदान, सार्वजनिक कूप, निस्तारीकरण हेतु नालियों की व्यवस्था, सड़क व्यवस्था एवं आजीविका हेतु दुकान निर्माण इत्यादि की व्यवस्था विभागीय योजनाओं की मद से कराने के निर्देश दिए।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना को परिणाममूलक बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के हितग्राहियों को दूसरी एवं तीसरी किस्त की राशि मुहैया कराने के लिए उनके द्वारा कराए गए आवास निर्माण कार्य के फोटो अनिवार्य रूप से खिंचवाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि अनिवार्य रूप से आवासों का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत हितग्राहियों को निरंतर रूप से किस्तों की राशि जारी होती रहेगी। उन्होंने साफ किया कि जो हितग्राही धनराशि प्राप्त करने के बावजूद मकान नहीं बनायेगा, उससे ना सिर्फ संपूर्ण राशि वसूल की जाएगी, बल्कि उसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने कहा कि इस कार्य के प्रति उदासीन रहने वाले सचिवों एवं रोजगार सहायकों को बर्खास्त किया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने इस योजना सहित शौचालय निर्माण, मनरेगा एवं कपिलधारा योजना के तहत जरूररतमंदों को काम ना देने वाले 37 पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों को बर्खास्त करने एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में शांतिधाम, खेल मैदान, हितैषी कपिलधारा कूप निर्माण एवं सुदूर संपर्क सड़क का निर्माण कराने के भी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों जनपद को निर्देश दिए।

कलेक्टर ने किया ककवासा गांव का दौरा


दुपट्टे के सहारे कुए में उतरकर छात्रों द्वारा पानी भरने की खबर का प्रतिवाद
गुना,। प्रशासन के प्रवक्ता ने उस खबर का प्रतिवाद किया है, जिसमें जिले के ग्राम ककवासा के माध्यमिक विद्यालय के कतिपय छात्रों द्वारा दुपट्टे के सहार 17 फीट गहरे कुए में उतरकर पानी भरने की बात कही गई है। प्रवक्ता ने कहा कि यह खबर तथ्यों से परे है और सही नहीं है। प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि कलेक्टर राजेश जैन ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राघोगढ़ से इस मामले की जांच कराई। अनुविभागीय अधिकारी के जांच प्रतिवेदन में वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए बताया गया है कि यद्यपि ककवासा के माध्यमिक विद्यालय का हैण्डपंप गत दो माह से चालू नहीं था। किन्तु विद्यालय की टंकी में पानी भरवाया जाता है। विद्यालय के अधिकांश छात्र-छात्राएं स्वयं भी साथ में पानी की बोतलें लेकर आते हैं तथा विद्यालय के समीप ही पंचायत भवन का निर्माण कार्य चल रहा है, जहां बच्चों की सुविधा के लिए पानी का टेंकर रखवाया जाता है। साथ ही विद्यालय के सामने दो कुए स्थित है, जो विद्यालय से मात्र पच्चीस-तीस मीटर की दूरी पर स्थित हैं और इन दोनों कुओं पर डीजल पंप द्वारा पानी निकाला जाता है। इन कुओं का पानी पीने योग्य है तथा इन पर बाल्टी भी उपलब्ध है।
इतना ही नहीं ककवासा गांव में 5 सरकारी हैण्डपंप है, जिनमें से दो हैण्डपंपों में मोटर लगी हुई है तथा ग्रामवासी इन हैण्डपंपों से पानी भरते हैं। गांव में लगभग 100 कुए हैं, जिनमें 15-20 फुट पर पानी भरा हुआ है। इसके अतिरिक्त कई कृषकों के निजी ट्यूबवेल भी हैं, जिनके माध्यम से ग्रामवासी पानी भरते हैं। इस तरह गांव में पानी की समुचित व्यवस्था होने के बावजूद विद्यालय के छात्र क्यों विद्यालय भवन से लगभग डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित कच्चे कुए से गंदा पानी भरने जाएंगे?
प्रशासन के प्रवक्ता ने साफ किया है कि किसी व्यक्ति ने छात्रों को प्रायोजित ढंग से प्रलोभन देकर उक्त कुए के पास लेकर उनकी फोटो खींची। अलबत्ता कलेक्टर राजेश जैन ने उक्त गांव का दौरा कर शिक्षकों, छात्रों, सरपंच एवं ग्रामवासियों से चर्चा कर जमीनी हकीकत जानी, जिसमें सभी ने उक्त खबर को सही नहीं बताया। उक्त विद्यालय स्थित कुए में सिंगल फेज मोटर डलवाकर विद्यालय का हैण्डपंप चालू करा दिया गया है।

कांग्रेस की जनवेदना पंचायत आज वार्ड क्रमांक 1 में

गुना। कांग्रेस द्वारा जगह-जगह आयोजित की जा रही जनवेदना पंचायत की श्रृंखला में शनिवार को वार्ड क्रमांक 1 नानाखेड़ी में जनवेदना पंचायत का आयोजन किया जाएगा। नपा में नेता प्रतिपक्ष सुनील मालवीय ने बताया कि वार्ड क्रमांक 1 नानाखेड़ी क्षेत्र में आयोजित होने वाली जनवेदना पंचायत के दौरान कांग्रेस दल द्वारा वार्डवासियों की समस्याएं जानी जाएगी। इस दौरार भापजा शासित केंद्र एवं राज्य सरकार के अलावा नगरपालिका की जनविरोधी नीतियों को जनता के समक्ष रखा जाएगा। वार्ड में शनिवार को शाम 4 बजे कांग्रेस द्वारा यह आयोजन किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेन्द्र लुंबा, पूर्व नपाध्यक्ष देवेन्द्र गुप्ता, हरिशंकर विजयवर्गीय, ब्लॉक अध्यक्षद्वय सूर्यकांत जगताप, विट्ठलदास मीना के अलावा वार्ड पार्षद शिशुपाल सिंह यादव सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Thursday, February 23, 2017

हितग्राहियों के फोटो न खींचने वाले रोजगार सहायकों के विरूद्ध होगी एफ.आई.आर.

गुना। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के हितग्राहियों के फोटो ना खींचने वाले ग्राम रोजगार सहायकों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाएगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गुना ने बताया कि गुना जिले की ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत पात्र हितग्राहियों को आवास निर्माण की स्वीकृति देते हुए उनके बैंक खातों में चालीस हजार रूपये की प्रथम किश्त का भुगतान कर दिया गया है। हितग्राहियों का आवास निर्माण कार्य नींव स्तर तक होने पर जीओ-टैग्ड फोटो खींचने का कार्य ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायकों को सौंपा गया है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने साफ शब्दों में कहा है कि ऐसे हितग्राही, जिनके द्वारा आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ कर नींव स्तर तक का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, किन्तु उनके जीओ-टैग्ड फोटो ग्राम रोजगार सहायक द्वारा नहीं खींचे गए हों, उन ग्राम रोजगार सहायकों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराई जावेगी।

ग्रामवासियों को दी गई योजनाओं की जानकारी

महिला सरंपच शिमलाबाई ने माना कि जरूरतमंदों को मिल रहा है योजनाओं का लाभ
गुना,। जिले के राघोगढ़ जनपदीय अंचल की ग्रामपंचायत सावंतखेड़ी की सरपंच श्रीमती शिमलाबाई यादव का मानना है कि जरूरतमंदों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है और वे इनसे खूब फल-फूल रहे हैं। श्रीमती यादव ने यह बात आज ग्राम पंचायत सावंतखेड़ी में लगे सूचना शिविर में कही।
श्रीमती यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत के जरूरतमंद सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पा रहे हैं तथा अन्यानेक हितग्राहियों को भी अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सूचना शिविर में मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों ने ग्रामवासियों को शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उनसे लाभ उठाने की प्रक्रिया से अवगत कराया।
खण्ड पंचायत अधिकारी रामेश्वर मीणा, ए.डी.ओ. कृषि एस.एस. किरार, ए.एस.ओ. जसराम जाटव, ए.व्ही.एफ.ओ. वी.एन. कश्यप, बी.आर.सी.  दिलीप अग्रवाल, उपयंत्री जल संसाधन डी.के. जैन, आर.ए.ई.ओ. जी.एस. राजपूत, प्र. पंचायत सचिव ललित मैथिल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं की ग्रामवासियों को जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त ग्रामपंचायत पीपलखेड़ी में आयोजित सूचना मेला में भी अधिकारियों-कर्मचारियों ने ग्रामवासियों को कल्याणकारी योजनाओं से परिचित कराया। खण्ड पंचायत अधिकारी रामेश्वार मीणा ने जहां ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला, वहीं ए.डी.ओ. कृषि ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। जबकि जे.ई. म.प्र. विद्युत मंडल ने विद्युत मंडल द्वारा प्रदत्त सुविधाओं पर प्रकाश डाला। साथ ही अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

विशेष थीमेटिक स्वच्छता कार्यक्रम

गुना। नगर पालिका परिषद् गुना के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सलूजा के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष थीमेटिक स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज नगर के विभिन्न पेट्रोल पम्पों का निरीक्षण किया एवं शौचालय व मूत्रालय की व्यवस्थाएं देखी। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पेट्रोल पम्पों पर पुरुष व महिलाओं के लिये प्रथक प्रथक शौचालय होना चाहिये तथा सूखे और गीले कचरे के लिये अलग-अलग डस्टविन होना चाहिये। स्वास्थ अधिकारी विजय सिंह नामदेव ने बताया कि अधिकांश पम्पों पर उक्त व्यस्थाएं पाई गयी। इसी क्रम में ओवर ब्रिज पर भी सफाई कराई गयी।  

महिला दिवस पर होगी परिचर्चा

गुना। भारतीय महिला फेडरेशन की बैठक हनुमान कॉलोनी''समीक्षाÓÓ भवन में आयोजित हुई। जिसमें में 8 मार्च को विश्व महिला दिवस की रूपरेखा  तैयार की गई । जिसमें एक परिचर्चा का आयोजन किया जावेगा जिसका विषय न्यायपूर्ण समाज के लिये, ''आजादी समानता एवं मैत्रियताÓÓ  विषय निश्चित किया  गया। साथ ही महिला फेडरेशन की महिलायें प्रधानमंत्रीजी को संबोधित कर पत्र लिखेंगी जिसका नारा होगा  ''अवकी बार हमारा अधिकारÓÓ महिला आरक्षण बिल तुरन्त लागू करो। साथ ही फासीवाद एवं पूंजीवादी ताक़तों के विरोध में एक आन्दोलन के तहत काम करने में नव युवा वर्ग को जोडऩे के प्रयास पर भी चर्चा की गई। राष्ट्रीय बैठक नागपुर एवं प्रान्त स्तरीय बैठक इन्दौर की बैठकों में लिये गये निर्णयों पर चर्चा कर सभी महिलाओं को आगामी कार्य योजना से अवगत कराया। इस बैठक में बताया कि कार्य स्थल पर महिला के साथ यौन हिंसा की जानकारी लेना। इस मामले की शिकायत कमेंटी गठित करवाने के प्रयास किया जाय। 
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने की एवं आभार व्यक्त रेणू चतुर्वेदी ने किया। बैठक में जिला अध्यक्ष रेखा पलिया सचिव रेणू चतुर्वेदी सीमा रघुवंशी,  प्रिंयवंदा लिटोरिया, किशोरी तिवारी, भुरिया चंदेल, निर्मला शर्मा, आशा पवार, रामदुलारी शर्मा, आफरीन कुर्रेशी, रानी शर्मा  सहित अनेक महिलाऐं उपस्थित थीं।

अभिराम दास महाराज का नगर में हुआ प्रवेश

गुना। सद्गुरु महामंलेश्वर श्री अभिराम दास महाराज का गुरुवार को अल्प प्रवास गुना नगर में आगमन बाल संत श्री शाश्वत जी महाराज निवास भार्गव कालोनी पर हुआ। श्री शाश्वत जी महाराज ने उनकी आरती भूल मालाओं से स्वागत किया। साथ में भाजपा जिला अध्यक्ष राधेश्याम परीक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ओएन शर्मा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा नेता अशोक शर्मा, बलबीर सिंह, प्रदीप भट्ट, अशोक जमरा, महेंद्र किरार, विकासजैन नखराली, संजय भार्गव, आनंद भार्गव, रविंद्र भट्ट, नरेंद्र भार्गव, महेश दुबे समाज के अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने गुरूजी का जोरदार स्वागत फूलमालाओं से कर आशीर्वाद प्राप्त किया।    

महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु आज करेंगे उपासना


शिव की आराधना से होती है कल्याण की प्राप्ति : कैलाश मंथन
विराट हिन्दू उत्सव के तहत सुरक्षा को लेकर प्रशासन से चर्चा
गुना। महाशिवरात्रि पर्व पर प्रमुख प्राचीन शिव धामों, शिवालयों में ओ नम: शिवाय महामंत्र के अखंड जाप एवं रूद्राभिषेक के आयोजनों किए जा रहे हैं। विराट हिन्दू उत्सव के प्रमुख संयोजक कैलाश मंथन ने बताया कि परंपरा अनुसार गुना जिले के प्रमुख तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम सहित शिवालयों एवं मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की आराधना के तहत महामंत्र ओ नम: शिवाय का अखंंड जाप एवं भोलेनाथ का महारूद्राभिषेक करने का आव्हान भक्तों से किया गया है। कलियुग में कल्याण प्राप्ति का एकमात्र साधन है भगवान का नाम जाप। शिव की आराधना से कल्याण की प्राप्ति होती है। ओम नम: शिवाय कल्याणकारी महामंत्र है सबसे जल्द प्रसन्न होने वाले देव हैं महादेव। ऐसे समय में जब धर्म में पाखंडवाद पनप रहा है लोग कर्मकांड के नाम पर ठगे जा रहे हैं आम जनता के लिए नाम जप सहज सुलभ रास्ता है। भोलेनाथ की भक्ति में श्रद्धा सुमन के साथ उनके महामंत्र ओम नम: शिवाय का जाप सरल साधन है। केदारनाथ धाम एवं अन्य प्रमुख शिवालयों पर जुटने वाले लाखों श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसलिए जिला प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं बिजली, पानी, साफ सफाई, सड़कों की मरम्मत, यातायात आदि के आदेश अनुविभाग एवं सरकारी के विभागों को दिए जाएं। इस बारे में हुई एक बैठक में हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के निवेदन पर कलेक्टर राजेश जैन ने तत्काल सभी संबंधित सरकारी विभागों को मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए । ध्यान रहे केदारनाथ, गादेर, मालपुर सहित अंचल के अनेकों शिव मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ भोलेनाथ के दर्शनों को जुटती है। विराट हिन्दू उत्सव समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं तीन दिवसीय शिवरात्रि पर्व पर धर्म स्थलों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

कस्तूरबा कॉलेज में रासेयो शिविर का हुआ समापन

एक घंटा अपने को और एक घंटा देश को दें-एलके शर्मा

गुना। शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय गुना द्वारा लगाए जा रहे विशेष सप्त दिवसीय शिविर के समापन समारोह में अपने अनुभव साझा करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. एल.के. शर्मा, रेडियोलॉजिस्ट ने बताया कि सन् 1969 में जब सुब्बाराव जी ने एन.एस.एस. का प्रारम्भ किया था, तब उन्होनें भी एन.एस.एस. से जुड़कर इसके सिद्धान्तों को अपनाया। उनके बताए सिद्धान्तों को अवश्य अपनाएं। अपने व्यवसाय के द्वारा आप समाज सेवा से जुड़ सकते हैं। एक घंटा अपने को देवें एवं एक घंटा देश के लिए दें। जय जगत पुकारें जाष् गीत की व्याख्या करते हुए उन्होनें युवाओं से आव्हान किया कि इसे अपने जीवन में अपनाएं। समापन समारोह की अध्यक्षता कर रहीं एस.डी.ओ.पी. श्रीमती श्रद्धा जोशी ने कहा कि हम महिलाएं हैं, इसका गर्व महसूस करें। कभी भी अपने को बेचारी न समझें। अपने आसपास तथा स्वयं के साथ हाने वाली कोई घटना को न छुपाएं और दूसरी लड़कियों और महिलाओं को भी जागृत करें। अच्छी बातों का चिंतन-मनन करते हुऐ लक्ष्य निर्धारित करें।   
कार्यक्रम का प्रारम्भ मॉ सरस्वती के दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण तथा सररस्वती वंदना से हुआ। डॉ. विनीता विजवयवर्गीय ने अतिथियों का परिचय देते हुए शाब्दिक स्वागत किया। डॉ. विनीता जैन कार्यक्रम अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर अतिथियों ने शिविरार्थियों को सप्त दिवसीय शिविर में भागीदारी करने एवं प्रतियोगिताओं में भागीदारी के प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर शिविरार्थियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम में आभार डॉ. एस.के. कश्यप ने व्यक्त किया।  इस अवसर पर के.के सक्सेना, श्रीमती आशा बाथम, प्रदीप पवैया, प्रशांत कुशवाह, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, कीर्ति बड़ोतियां उपस्थित रहें एवं जावेद अली एवं मनोज मीना एवं धर्मेन्द्र मीना ने सहयोग प्रदान किया।    

महाशिवरात्रि पर लाखों श्रद्धालु आज करेंगे उपासना

शिव की आराधना से होती है कल्याण की प्राप्ति : कैलाश मंथन
विराट हिन्दू उत्सव के तहत सुरक्षा को लेकर प्रशासन से चर्चा
गुना। महाशिवरात्रि पर्व पर प्रमुख प्राचीन शिव धामों, शिवालयों में ओ नम: शिवाय महामंत्र के अखंड जाप एवं रूद्राभिषेक के आयोजनों किए जा रहे हैं। विराट हिन्दू उत्सव के प्रमुख संयोजक कैलाश मंथन ने बताया कि परंपरा अनुसार गुना जिले के प्रमुख तीर्थ स्थल केदारनाथ धाम सहित शिवालयों एवं मंदिरों में महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान शिव की आराधना के तहत महामंत्र ओ नम: शिवाय का अखंंड जाप एवं भोलेनाथ का महारूद्राभिषेक करने का आव्हान भक्तों से किया गया है। कलियुग में कल्याण प्राप्ति का एकमात्र साधन है भगवान का नाम जाप। शिव की आराधना से कल्याण की प्राप्ति होती है। ओम नम: शिवाय कल्याणकारी महामंत्र है सबसे जल्द प्रसन्न होने वाले देव हैं महादेव। ऐसे समय में जब धर्म में पाखंडवाद पनप रहा है लोग कर्मकांड के नाम पर ठगे जा रहे हैं आम जनता के लिए नाम जप सहज सुलभ रास्ता है। भोलेनाथ की भक्ति में श्रद्धा सुमन के साथ उनके महामंत्र ओम नम: शिवाय का जाप सरल साधन है। केदारनाथ धाम एवं अन्य प्रमुख शिवालयों पर जुटने वाले लाखों श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसलिए जिला प्रशासन, सुरक्षा व्यवस्था एवं समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं बिजली, पानी, साफ सफाई, सड़कों की मरम्मत, यातायात आदि के आदेश अनुविभाग एवं सरकारी के विभागों को दिए जाएं। इस बारे में हुई एक बैठक में हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के निवेदन पर कलेक्टर राजेश जैन ने तत्काल सभी संबंधित सरकारी विभागों को मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए । ध्यान रहे केदारनाथ, गादेर, मालपुर सहित अंचल के अनेकों शिव मंदिरों में लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ भोलेनाथ के दर्शनों को जुटती है। विराट हिन्दू उत्सव समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं तीन दिवसीय शिवरात्रि पर्व पर धर्म स्थलों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

...जब रेलवे स्टेशन परिसर चमकाने उठे सैकड़ों हाथ

 निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के जन्मदिवस पर निरंकारी सेवादारों ने चलाया सफाई अभियान
गुना। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के 63 वें जन्म दिवस पर संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंटेशन द्वारा देशव्यापी वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान के तहत गुना रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई की। इस दौरान जिलेभरे के सैकड़ों निरंकारी भक्तों ने प्रात: 8 बजे पहुंचकर पहले सामूहिक रूप से प्रार्थना की। तत्पश्चात स्टेशन परिसर की साफ-सफाई और वृक्षारोपण किया। सैकड़ों की संख्या में निरंकारी सेवादारों ने उत्साह के साथ रेलवे प्लेटफार्म 1, 2 एवं 3 पर झाडू लगाकर पानी से धोया। इस दौरान पानी की टोंटी से लेकर यात्री प्रतिक्षालय की दीवारों पर लगी गंदगी भी साफ की। सफाई उपरांत जोनल इंचार्ज बालकराम कश्यप के नेतृत्व में सेवादारों के साथ रेल अधिकारियों ने रेलवे परिसर में पौधारोपण किया।
इस मौके पर जोनल इंचार्ज श्री कश्यप ने कहा कि सद्गुरु माता सविन्दर हरदेव जी महाराज के आशीर्वाद तथा रेल मंत्रालय से विचार विमर्श उपरांत देशभर के 263 रेलवे स्टेशनों की सफाई की गई। स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत फाउंडेशन द्वारा 2 अक्टूबर 15 से देश के विभिन्न स्टेशनों पर माह के एक दिन सफाई अभियान चलाता है। जिसके तहत प्रदेश के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर पर यह सफाई अभियान चलता है। संत निरंकारी मिशन ने अपने इस आंदोलन में नवीन पांच स्टेशनों गुना, बीना, सागर, उज्जैन एवं रतलाम को जोड़ा गया है। उक्त सेवा कार्य में जोनल इंचार्ज श्री कश्यप के अलावा गुना संयोजक नरेश उप्पल जी, ब्यावरा प्रांत मुखी महाराज सिंह, गनियारी मुखी सावन सिंह जी, ज्ञान प्रचारक रविन्द्र चौबे जी, मंगल सिंह सिसौदिया के अलावा रेलवे अधिकारियों में स्टेशन मास्टर रामस्वरूप मीना, डीसीआई एसके टंडन जी, मुख्य कार्यलय अधीक्षक दिलीप सिंह चौहान, इंजी. आरएन तिवारी जी, आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर गुना संयोजक श्री नरेश उप्पल जी ने बताया कि संत निरंकारी मिशन में भक्त प्रभु के बंदों से प्यार करते हुए अपनी भक्ति को प्रकट करते हैं और मानव मात्र की सेवा में आगे रहते हैं। इसी भावना के अंतर्गत संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंटेशन विगत कई वर्षों से देश व दूर-देशों में रक्तदान, वृक्षारोपण तथा सफाई अभियान जैसे समाज कल्याण कार्यों द्वारा समाजसेवा में निरंतर बढ़-चढ़कर योगदान दे रहा है। स्वच्छ भारत अभियान में भी फाउंडेशन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। वर्ष 2015 में रेलमंत्री सुरेश प्रभु जी द्वारा पत्र लिखकर बाबा हरदेव सिंह जी महाराज से देशभर के रेलवे स्टेशनों की सफाई के लिए स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान हेतु मिशन के स्वयंसेवकों का योगदान मांगा तो सद्गुरु बाबा जी ने सहर्ष इसकी स्वीकृति देते हुए फाउंडेशन द्वारा देशभर में एक वर्ष के लिए 46 बड़े रेलवे स्टेशनों की साफ सफाई करने का आशीर्वाद प्रदान किया था। वर्ष 2015 में भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए संत निरंकारी मिशन को अपना ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया था। 
निरंकारी मिशन के मीडिया के प्रभारी विजय झाबा ने बताया कि गुना में टेरिटेबल फाउंटेशन, सेवादल तथा संगत के सहयोग से स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में सफाई उपरांत पौधोरोपण भी किया गया। 

अंबेडकर जयंती पर जिलेभर में हुए आयोजन

गुना। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती का उत्साह जिला मुख्यालय से लेकर गांव, कस्बों, तहसीलों तक रहा। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक ...